बीएसएफ ने कहा “तेज बहादुर को जांच के नियमों के तहत ही हमने अपने पास रखा है”

नई दिल्ली । ख़राब भोजन की शिकायत करने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर के परिजनों की शिकायत पर बीएसएफ डीजी डीजी केके शर्मा ने कहा है कि तेज बहादुर बीएसएफ के पास ही है और तेज बहादुर यादव के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी चल रही है।

उन्होंने कहा कि तेज बहादुर को जांच के नियमों के तहत ही हमने अपने पास रखा है। एसएफ डीजी ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के दौरान जवान को घर जाने की इजाजत नहीं होती। इस बारे में तेजबहादुर के परिवार को उनकी सारी जानकारी है।

उन्होंने कहा कि जानकरी के बावजूद भी तेजबहादुर के परिजनों ने कोर्ट में याचिका दायर की और वे तेज बहादुर के पत्नी की हेबियस कॉर्पस पेटिशन यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का जवाब कोर्ट में ही जवाब देंगे।

गौरतलब है कि तेज बहादुर यादव के परिवार वालों ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तेज बहादुर को पेश करने की मांग की. याचिका में परिवार वालों ने कहा है कि उन्हें पता ही नहीं है कि तेज बहादुर कहां हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital