बसपा के बाद सपा भी ईवीएम गड़बड़ी को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में !

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी बढ़त दिलाने वाले परिणामो के बाद बसपा सुप्रीमो मायवती द्वारा ईवीएम मशीनों पर सवालिया निशान उठाने के बाद अब समाजवादी पार्टी भी इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल बसपा प्रमुख मायावती ने इस मामले में कानून के जानकारों से सलाह ली थी वहीँ अखिलेश यादव ने बैलट पेपर का रिकॉर्ड मंगाया है। सपा सूत्रों के अनुसार इस मामले में सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है और पार्टी बैलट पेपर वोट के रिव्यू के आधार पर कोर्ट जाएगी।

यूपी चुनाव: ईवीएम गड़बड़ी के खिलाफ बड़ी मुहिम की तैयारी

सपा सूत्रों ने कहा कि अलग अलग विधानसभा क्षेत्रो से भी रिपोर्ट मंगवाई गयी है और इस मामले में बूथ आधारित गिनतियों का आंकलन करके कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया जाएगा। इससे पहले कल सूत्रों के हवाले से खबर आयी थी कि बहुजन समाज पार्टी में भी ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर माथा पच्ची चली और इस मामले को बड़े स्तर पर उठाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने पर विचार किया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital