बग़दाद में इमाम अली मस्जिद में आत्मघाती हमला, 9 हताहत 25 घायल

Bagdad-mosque-Attck

बग़दाद । बग़दाद में इमाम अली मस्जिद में नमाज़ के दौरान आत्मघाती धमाका हुआ जिसमें कम से कम 9 व्यक्ति हताहत व 25 घायल हुए। यह मस्जिद दक्षिणी बग़दाद में स्थित है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह आत्मघाती धमाका उस वक़्त हुआ जब लोग जुमे की नमाज़ पढ़ रहे थे। इस आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

अभी तक किसी गुट या व्यक्ति ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है किन्तु इराक़ में शीयों के ख़िलाफ़ इस तरह के ज़्यादातर हमले दाइश के आतंकी और चरमपंथी करते हैं। ज्ञात रहे इस आत्मघाती हमले से लगभग दो महीना पहले, बग़दाद में दाइश ने एक मस्जिद में दो बम धमाके किए थे, जिसमें कम से कम 15 व्यक्ति हताहत और 50 घायल हुए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital