फिर महँगी हुई रसोई गैस, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 86 रुपये की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली । जहाँ एक तरफ सरकार कीमतों में कंट्रोल करने के दावे कर रही हैं वहीँ बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 86 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी की गयी है।

सिलेंडर की कीमतें बढ़ते से एन होली के मौके पर आम जनता पर बढ़ी कीमतों से अतिरिक्त भार पड़ेगा । पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मिनिस्ट्री के एक बयान के अनुसार यह बढ़ी हुई कीमतें आज ही से यानी 1 मार्च 2017 से लागू हो जाएंगी।

हालाँकि सरकार का कहना है कि बढ़ी कीमतों से सब्सिडी पा रहे लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्यों कि यह रकम उनकी सब्सिडी राशि में जोड़ दी जायेगी। इस बढ़ोत्तरी के बाद कोलकाता में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 436.93 रुपए में मिलेगा, जबकि गैर सब्सिडी के सिलेंडर के लिए 757.50 रुपए चुकाने होंगे।

वहीं मुंबई में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 470.66 रुपए में मिलेगा, जबकि गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 744.50 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा चेन्नई में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 422.43 रुपए में मिलेगा, जबकि गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 746.50 रुपए देने होंगे

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital