प्लेन में कन्हैया पर हमले के आरोप को मुंबई पुलिस ने ख़ारिज किया

प्लेन में कन्हैया पर हमले के आरोप को मुंबई पुलिस ने ख़ारिज किया

kanhaiya-kumar-Nagpur

मुंबई । जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर प्लेन में हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक अहम बयान दिया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि कन्हैया ने जो भी आरोप लगाए हैं वो सही नहीं हैं।

गौरतलब है कि कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया था कि जेट एअरवेज की एक फ्लाइट में एक शख्स ने उनका गला दबाने की कोशिश की थी। कन्हैया मुंबई से पुणे जाने वाली फ्लाइट में सवार हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कन्हैया ने जिस शक्श पर गला दबाने का आरोप लगाया है उस शख्स ने भी कन्हैया के आरोप को निराधार बताया है । उसका कहना है कि उसके पैर में चोट लगी है, जिस वजह से धक्का लगा। वो नौकरी के सिलसिले में कोलकाता से पुणे जा रहा था, उसका बीजेपी से कोई नाता नहीं है।

मानस ने कहा मैं टीसीएस में काम करता हूं, नौकरी के सिलसिले में मैं कोलकाता से वाया मुंबई-पुणे जा रहा था, मैं शिकायत करुंगा, मेरा पूरा दिन बर्बाद कर दिया मेरा, मेरा बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital