विज्ञापन में पीएम की फोटो छापने पर पेटीएम और जियो को नोटिस

नई दिल्ली । निजी कंपनियों के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापने के लिए पेटीएम और रिलायंस की जियो को नोटिस जारी किया गया है । उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने दोनो कंपनियों से पूछा गया है कि क्या विज्ञापन में पीएम की फोटो इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने अनुमति ली थी ?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह लोगों को बताएं कि राज्‍य चिह्न और नाम कानून 1950 के तहत जिन नामों और चिह्नों के वाणिज्यिक इस्‍तेमाल पर रोक है उनके लिए पहले अनुमति ली जाए।

गौरतलब है कि पेटीएम ने नोटबंदी के ऐलान के अगले दिन विज्ञापन जारी किया और इस कदम का समर्थन किया था। इस विज्ञापन में पीएम मोदी की बड़ी सी तस्‍वीर लगी थी। वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने डिजीटल इंडिया का समर्थन करते हुए मोदी की तस्‍वीर विज्ञापन में इस्‍तेमाल की थी। इसके बाद इन दोनों कंपनियों की काफी आलोचना हुई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital