पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो करके किया आचार संहिता का उलंघन !

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वाराणसी में किये गए रोड शो पर अब उँगलियाँ उठ रही हैं। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का खुला उलंघन बताया है। कांग्रेस नेता मीम अफ़ज़ल ने कहा कि पीएम मोदी वाराणसी में दर्शन करने आये थे, उन्होंने आचार संहिता के खिलाफ यहाँ रोड शो किया है।

वहीँ केसी मित्तल ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना अधिकृत अनुमति के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से करीब सात किलोमीटर तक रोड शो किया जो आचार संहिता का उलंघन है।

वहीँ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी द्वारा आज वाराणसी में रोड शो किये जाने को आचार संहिता का उलंघन बताते हुए कहा कि बीजेपी मर्यादाओं का पालन नही करना चाहती । उन्होंने कहा कि बीजेपी संवैधानिक हको का दुरूपयोग कर रही है।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा पीएम् मोदी के वाराणसी में हुए रोड शो को आचार संहिता का उलंघन बताने पर चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमे अभी अभी शिकायत प्राप्त हुई है। इस मामले में हम सच्ची जानने के बाद उचित कदम उठाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital