पीएम मोदी और बीजेपी की आलोचना करने पर लेखक को मिल रही धमकियां

नई दिल्ली । प्रसिद्द इतिहासकार एवम लेकर राम चन्द्र गुहा द्वारा पीएम मोदी और बीजेपी की आलोचना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। गुहा ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें ईमेल के ज़रिये धमकियां दी जा रही हैं कि अगर पीएम मोदी और बीजेपी की आलोचना की तो महाकाल सजा देंगे।

उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की आलोचना न करें। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के मेल नियमित रूप से आ रहे हैं जिनमे कहा जा रहा है कि ‘ दुनिया को बदलने के लिए दिव्य महाकाल की ओर से चुने गए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आलोचना नहीं करूं।’

रामचंद्र गुहा जानेमाने इतिहासकार और लेखक हैं। वे कई अखबारों के लिए कॉलम भी लिखते रहे हैं। इतना ही नहीं सुप्रीमकोर्ट द्वारा BCCI के संचालन के लिए बनाई गयी कमेटी में भी उनका नाम है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital