पहलू खां की हत्या में शामिल आरोपी गौरक्षक को बताया भगत सिंह

अलवर। राजस्थान के अलवर में पिछले दिनों गाय खरीद कर ला रहे पहलू खां और उसके साथियों पर बेरहमी से हमला करने वाले कथित गौ रक्षको में से एक विपिन यादव को आज पुलिस कस्टडी में वार्षिक परीक्षा के लिए कॉलेज लाये जाने के दौरान वहां मौजूद महिला गौ रक्षा संगठन के नाम से संगठन चलाने वाली साध्वी ने विपिन यादव से कॉलेज में मुलाकात की।

कमला दीदी नामक इस साध्वी ने अपनी बातचीत के दौरान ह्त्या आरोपी विपिन यादव को आज का भगत सिंह और चंद्रशेखर आज़ाद बताया। इतना ही नहीं पीले कपडे पहने साध्वी नेकहा कि “पूरा भारत तेरे साथ है, और हम अपने देश में ऐसा काम नहीं करेंगे तो कहां करेंगे। कोई भी तो ना झुके, और ना ही तुछे किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता है।”

वहां मौजूद लोगों ने साध्वी को विपिन यादव से यह भी कहते सुना कि वो (विपिन यादव) जेल में खाली न बैठे और गौरक्षा के लिए जीवन कुर्बान करने का संदेश दूसरों तक पहुंचाए। पिछले महीने साध्वी और उनके समर्थकों ने जयपुर के एक होटल पर “बीफ पार्टी” और “गायों को बीफ खिलाने” की अफवाह के आधार पर छापा मारा था। इस दौरान होटल के मैनेजर और कर्मचारी को कथित रूप से पीटा भी गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital