पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक मन्नान ज़ख़्मी

कोलकाता । ममता बनर्जी सरकार ने सरकारी संपत्ति के बड़े पैमाने पर हो रहे नुकसान को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट संशोधन पेश किया था। पश्चिम बंगाल की एसेंबली में प्रोपर्टी डेमेज बिल को लेकर चर्चा हो रही थी। विपक्ष द्वारा इस बिल में कुछ नए संशोधन करने की मांग की थी।

इस दौरान विधानसभा में भारी हंगामा हुआ । इसके बाद हंगामा करने वाले विधायकों को मार्शल ने सदन से बाहर निकालना शुरू किया। मार्शलो द्वारा ज़ोर जबरदस्ती कर निकालने का विरोध करते समय आपस में झड़पे भी हुईं ।

इस दौरान कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान को मार्शल द्वारा सदन से बाहर निकाले जाने के दौरान बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital