पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त करने के फैसले को चुनौती देने सुप्रीमकोर्ट पहुंची कांग्रेस

नई दिल्ली । गोवा में कांग्रेस से कम सीटें जीतने वाले बीजेपी द्वारा सरकार बनाने की कोशिशो के तहत रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किये जाने के बाद कांग्रेस ने इस मामले में सुप्रीमकोर्ट का रुख कर याचिका दायर की है। इसमें केंद्र और गोवा को पक्षकार बनाया गया है।

गोवा कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कवलेकर की ओर से दायर इस याचिका में मांग की गई है कि पर्रिकर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रोक लगाई जाए तथा मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त करने के राज्यपाल के फैसले को रद्द किया जाए।

धान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस खेहर के आवास पर शनिवार शाम याचिका दायर की गई और न्यायमूर्ति खेहर ने मंगलवार सुनवाई करने पर सहमति जताई है । इस सिलसिले में विशेष पीठ का गठन किया गया है क्योंकि शीर्ष अदालत होली पर एक सप्ताह के अवकाश पर है।

इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया। वे 14 मार्च को शाम पांच बजे एक बार फिर गोवा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital