नेताजी के पर्सनल ड्राइवर रहे कर्नल निजामुद्दीन का 117 साल की उम्र में निधन

आज़मगढ़ । नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी और उनके ड्राइवर कर्नल निजामुद्दीन का 117 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। परिजनों के अनुसार निजामुद्दीन का सोमवार तड़के सुबह 4 बजे उनका निधन हुआ। आज उन्‍हें सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा।

बता दें, कि कर्नल निजामुद्दीन बताया करते थे कि उन्होंने 20 अगस्त 1947 को नेताजी को उन्होंने बर्मा में छितांग नदी के पास आखिरी बार नाव पर छोड़ा था। उसके बाद उनकी कभी उनसे मुलाकात नहीं हुई। वो नेताजी के पर्सनल बॉडीगार्ड थे और उनके साथ कई देशों की यात्रा पर जा चुके थे।

कर्नल निजामुद्दीन ने बताया था कि आजाद हिंद फौज के गठन के साथ नेताजी ने लोगों को रंगून में इकट्ठा होने को कहा था। जुलाई 1943 को बर्मा, सिंगापुर, रंगून के प्रवासी-भारतीयों ने फंड के लिए 26 बोरे सोने, चांदी, हीरे-जवाहरात और पैसों से नेताजी को तराजू में तौल दिया था। 18 अगस्त 1945 को जिस समय नेताजी के मौत की खबर रेडियो पर चली, उसे वह नेताजी के साथ ही बैठकर वर्मा के जंगल में सुन रहे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital