नस्लीय टिप्पणी पर फंसे बीजेपी नेता, दक्षिण के लोगों को कहा ‘काला’
नई दिल्ली। बीजेपी नेता तरुण विजय दक्षिण भारत के लोगों को लेकर नस्लीय टिप्पणी करने पर फंस गए हैं। न्यूज़ चैनल ‘अल जज़ीरा’ के साथ बातचीत में तरुण विजय ने भारत में फैले नस्लवाद के मुद्दे पर बात करते हुए एक नस्लभेदी टिप्पणी की। हालाँकि बाद में उन्होंने इसे स्वीकारते हुए माफ़ी मांगी है।
तरुण विजय ने कहा था कि भारतीयों को नस्ली कहना गलत होगा क्योंकि अगर ऐसा होता तो हम दक्षिण भारतीयों के साथ कैसे रह पाते। तरुण विजय ने दक्षिण भारतीयों की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि ‘हमारे आसपास कितने काले लोग हैं।’
तरुण विजय के बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है। इस पर तरुण विजय ने सफाई दी कि उन्होंने गलती से भी दक्षिण भारतीयों के लिए काले शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।
If we were racist why would we have entire south? Why would we live with them? We have black ppl around us: Tarun Vijay,BJP to Al Jazeera pic.twitter.com/uXy53gyIw7
— ANI (@ANI) April 7, 2017
इसके बाद तरुण विजय ने अपनी सफाई में ट्वीट कर कहा कि ‘मैंने कहा था कि हम कृष्ण की पूजा करते हैं जिसका मतलब काला होता है. नस्लभेद और रंगभेद का विरोध करने वाले हम पहले थे और हम खुद ब्रिटिश काल में नस्लभेद का शिकार रहे हैं।’
I said we worship Krishna, which literally em,ans black, we were the first to oppose any racism and were in fact victims of racist British https://t.co/kjSBSNl9w8
— Tarun Vijay ( Modi Ka Parivar) (@Tarunvijay) April 7, 2017
Superb logic. We were oppressed by British hence we became model citizens who do not discriminate. What kind of utopia do you live in, sir?
— Shrabonti Bagchi (@Shrabonti) April 7, 2017
krishna means dark not black. Like shukla means light. Neither signifies a colour.
— Reshmi Dasgupta (@ReshmiDG) April 7, 2017
The fact of the matter is Indians are Racists.. frankly all humans are racist.. starts with gender racism, country, then color, religion
— Lohith (@Lohithmj) April 7, 2017
तरुण विजय के ट्वीट के बाद भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ और वे तरुण विजय की टिप्पणी के लिए नाराज़गी जताते रहे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘कृष्ण सांवले थे काले नहीं थे।