दो रुपये की चिक्की चुराने पर मासूमो को नंगा कर घुमाया, बनाया वीडियो
उल्लासनगर। यहाँ एक दुकानदार की क्रूरता का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। स्लम एरिया में रहने वाले दो बच्चो को दूकान से दो रुपये कीमत वाली एक चिक्की चुराने की ऐसी सजा दी गयी कि इंसानियत भी शर्मसार हो गयी।
इस दूकान मालिक ने मासूम बच्चो से मारपीट की और बाद में उनके सिर के बाल काटकर उन्हें नंगा करके इलाके में घुमाया। इन बच्चो की उम्र 8 और 9 साल बताई गयी है।
जानकारी के मुताबिक दोनों पीड़ित नाबालिग बच्चों में से एक के पिता की मौत हो चुकी है। वो अपनी मां के साथ उल्हासनगर में कैम्प नंबर 5, प्रेमनगर टेकड़ी इलाके में मामा के घर पर रहता है। मां घर पर नहीं थी, उसे भूख लगी तो पड़ोस के छोटे दोस्त के साथ मिलकर घर के पास की दुकान से 2 रुपये की चिक्की चुराकर खा ली।
इस घटना के बाद दुकानदार ने घटना का वीडियो कई जगह ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने पर बच्चों की मां ने दुकानदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।