दिल्ली में भी महापुरूषों की जयंती वाली छुट्टियां होंगी रद्द
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी महापुरुषों की जयंती वाली छुट्टियां रद्द की जाएंगी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गए कदम की सराहना करते हुए कहा कि अब दिल्ली में भी इस तरह के अवकाश रद्द किये जायेंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के जन्म या निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रद्द करेगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। सिसोदिया ने कहा कि हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें