दिल्ली: जैश से जुड़े 12 संदिग्ध पकड़े गए, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Delhi Police

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 संदिग्धों को पकड़ा है। इनका जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान इन संदिग्धों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग शहरों में छापेमारी करके अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बल की आतंकवाद विरोधी इकाई के विशेष सेल की एक टीम ने पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से इनमें से दो युवकों को उस समय पकड़ा जब वे कथित रूप से आईईडी बना रहे थे। उनसे पूछताछ के दौरान अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए और उन्हें आज तड़के एक के बाद एक करके गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि उन सभी पर राष्ट्रीय राजधानी और अन्य शहरों पर हमला करने की योजना बना रहे एक आतंकवादी संगठन की एक स्लीपर इकाई के सदस्य होने का संदेह है।

विशेष सेल के दल दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापे मार रहे हैं और आगामी 24 घंटों में कई और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। उनके पास से बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital