दिल्ली: जैश से जुड़े 12 संदिग्ध पकड़े गए, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 संदिग्धों को पकड़ा है। इनका जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान इन संदिग्धों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग शहरों में छापेमारी करके अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बल की आतंकवाद विरोधी इकाई के विशेष सेल की एक टीम ने पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से इनमें से दो युवकों को उस समय पकड़ा जब वे कथित रूप से आईईडी बना रहे थे। उनसे पूछताछ के दौरान अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए और उन्हें आज तड़के एक के बाद एक करके गिरफ्तार किया गया।
At least 12 suspected JeM Terrorists were detained during raid by Delhi Police special cell, links with terror outfit being probed: Sources
— ANI (@ANI) May 4, 2016
अधिकारी ने बताया कि उन सभी पर राष्ट्रीय राजधानी और अन्य शहरों पर हमला करने की योजना बना रहे एक आतंकवादी संगठन की एक स्लीपर इकाई के सदस्य होने का संदेह है।
विशेष सेल के दल दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापे मार रहे हैं और आगामी 24 घंटों में कई और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। उनके पास से बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया है।