दाऊद के रिश्तेदार के यहां शादी में नज़र आये बीजेपी सरकार के मंत्री और विधायक

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार के यहाँ शादी में महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार के मंत्री और विधायकों की मौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सहित कई पुलिस अधिकारी भी देखे गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भी सिंघल से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीँ नासिक पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल ने इन 10 पुलिस आधिकारियों को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक करीबी रिश्तेदार के यहाँ नासिक में 19 मई को यह शादी हुई थी। इस शादी समारोह में महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और राज्य सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन के साथ बीजेपी विधायक देवयानी फरांदे और नासिक के मेयर रंजना भानसी भी शादी में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इतना ही नहीं इस शादी समारोह में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सहित करीब 10 अन्य पुलिस अधिकारी को भी देखा गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital