तीन तलाक पर हिन्दू बनने की धमकी देने वाली लड़की ने कहा “मुझ पर ऐसा बोलने को दबाव था”

नई दिल्ली। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडिओ में एक मुस्लिम लड़की को यह कहते देखा गया कि तीन तलाक बंद होना चाहिए यदि तीन तलाक पर पाबन्दी नहीं लगायी गयी तो मुस्लिम लड़कियां हिन्दू बन जाएँ और हिंदू लड़को से शादी कर लें।

अब इस लड़की ने अपने कहे यूटर्न लेते हुए कहा कि उसकी बहिन को उसके शौहर ने तलाक दे दिया था, इसलिए वह गुस्से में थी। लड़की ने कहा कि उसने इस्लाम के खिलाफ जो कुछ भी कहा उसे कैमरे के सामने कहने के लिए उसके ऊपर दबाव था। उत्तराखंड की इस युवती ने अब दावा किया है कि उसे ट्रिपल तलाक और मुस्लिमों के खिलाफ बोलने के लिए मजबूर किया गया था।

गौरतलब है कि मुस्लिम लड़की ने वीडिओ में कहा था कि मुस्लिम लड़कियां ट्रिपल तलाक झेलने से अच्छा है कि वो हिंदू धर्म अपना ले। उसने वीडियो में ट्रिपल तलाक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की तारीफ भी की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital