तीन तलाक का गलत इस्तेमाल करने वालो का होगा बहिष्कार, जारी होंगे नए कोड ऑफ कंडक्ट

लखनऊ। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के बाद मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बड़ाएलान किया है कि ट्रिपल तलाक को लेकर कुछ लोगों में गलत फहमियां हैं, इस गलत फहमी को दूर करने के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नए कोड ऑफ कंडक्ट जारी करेगा।

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दो दिवसीय बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जो लोग ट्रिपल तलाक का गलत इस्तेमाल करेंगे उनका बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक को लेकर लोगों में कुछ गलतफहमी है और हम इसे लेकर नए कोड ऑफ कंडक्ट जारी करेंगे। जो इसका दुरुपयोग करेगा उसका बहिष्कार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी तय हुआ है कि पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी-अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही चलेगा। इसमें किसी तरह कोर्ट के बाहर समझौते के न्यौते पर बातचीत नहीं की जायेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital