डीजीपी जावीद अहमद ने चार्ज छोड़ने के बाद दिया ये सन्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़े फेरबदल के तहत प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर तैनात जावीद अहमद सहित 12 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले कर दिए। पुलिस महानिदेशक के पद से हटने के बाद सरकार के फैसले पर जावीद अहमद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि उन्होंने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के नाम देर रात एक सन्देश छोड़ा।

ट्विटर पर अपने सन्देश में जावीद अहमद ने कहा कि मैंने डीजीपी का चरज सौंप दिया है। मैं अपने साथ अधिकारीयों को अपना हमसफ़र बनने के लिए धन्यवाद देता हूँ। आपका पसीना और खून ही उत्तर प्रदेश को सुरक्षा प्रदान करता है। मुझे यूपी पुलिस पर गर्व है। जयहिंद !

गौरतलब है कि जावीद अहमद को समाजवादी पार्टी के शासनकाल में पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ ही जावीद अहमद के तबादले के कयास लगाए जा रहे थे। जावीद अहमद अब उत्तर प्रदेश पीएसी के पुलिस महानिदेशक बनाये गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital