डीजीपी जावीद अहमद ने चार्ज छोड़ने के बाद दिया ये सन्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़े फेरबदल के तहत प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर तैनात जावीद अहमद सहित 12 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले कर दिए। पुलिस महानिदेशक के पद से हटने के बाद सरकार के फैसले पर जावीद अहमद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि उन्होंने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के नाम देर रात एक सन्देश छोड़ा।
ट्विटर पर अपने सन्देश में जावीद अहमद ने कहा कि मैंने डीजीपी का चरज सौंप दिया है। मैं अपने साथ अधिकारीयों को अपना हमसफ़र बनने के लिए धन्यवाद देता हूँ। आपका पसीना और खून ही उत्तर प्रदेश को सुरक्षा प्रदान करता है। मुझे यूपी पुलिस पर गर्व है। जयहिंद !
As I hand over charge I salute all UP police ranks for being my humsafar. Your sweat and blood brings security to UP. Proud of you. JAI HIND
— Javeed (@javeedipsup) April 21, 2017
गौरतलब है कि जावीद अहमद को समाजवादी पार्टी के शासनकाल में पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ ही जावीद अहमद के तबादले के कयास लगाए जा रहे थे। जावीद अहमद अब उत्तर प्रदेश पीएसी के पुलिस महानिदेशक बनाये गए हैं।