जीत के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी बीजेपी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए

श्रीनगर। श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में लगभग ग्यारह हज़ार वोटों से जीत दर्ज करने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राज्य की पीडीपी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राष्ट्रपति से रियासत में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की और कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

फारूक ने यह भी कहा कि राज्य में आने वाले समय में जो भी चुनाव कराए जाएं वो सभी राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत हो। फारूक ने कश्मीर में चुनाव के दौरान हिंसा के हालातों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि चुनावों के दौरान राज्य सरकार सुरक्षा की व्यवस्था करने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

फारूक ने कहा कि घाटी के खराब हालातों के बावजूद लोग बाहर आए और उन्होंने वोट किया ये साबित करता है कि उनका नेशनल कांफ्रेस पर भरोसा है। इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि अनंतनाग सीट पर चुनाव इसलिए टाले गए क्योंकि महबूबा मुफ्ती जानती थीं कि नेकां-कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाम अहमद मीर से चुनाव हार जाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital