जावेद अख्तर का किरण रिजिजू को जबाव ‘मैं जनता हूँ आपका दिमाग कौन ख़राब कर रहा है’
नई दिल्ली । दिल्ली के रामजस कॉलेज हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के बयान पर प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर ने पलटवार किया है।
रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र गुरमेहर कौर द्वारा सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा था कि पता नहीं कौन इस युवा लड़की (गुरमेहर कौर) का दिमाग खराब कर रहा है।
किरण रिजिजू के बयान पर गीतकार जावेद अख्तर ने किरण रिजिजू का नाम लिए बिना पलटवार करते हुए कहा कि ‘उसके (गुरमेहर) बारे में तो पता नहीं। लेकिन मंत्री जी, मैं यह जानता हूं कि आपका दिमाग किसने खराब किया है।’
Who's polluting this young girl's mind? A strong Arm Force prevents a war. India never attacked anyone but a weak India was always invaded. https://t.co/gXHkAGi9sh
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) February 27, 2017
I don't about her but Mr Minister I know who is polluting your mind .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
गौरतलब है कि रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर ने अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के खिलाफ एक कैंपेन चलाया था, जिसमे कौर ने लिखा था, ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती, मैं अकेली नहीं हूं, पूरा देश मेरे साथ है।’ इसके साथ ही लिखा था, ‘आपके पत्थर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते।’