जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की नई चांसलर होंगी नजमा हेपतुल्ला

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का चांसलर बनाया गया है।

जामिया मिलिया के वर्तमान चांसलर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जरनल एमए जाकि इसी महीने रिटायर हो रहे हैं।

नजमा हेपतुल्ला उनकी जगह लेंगी और उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।

नजमा हेपतुल्ला पांच बार राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं। इसके अलावा वो 16 साल तक राज्यसभा की डिप्टी चेयरमैन भी रह चुकी हैं। मोदी सरकार में नजमा हेपतुल्ला अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री रह चुकी हैं। फिलहाल वो मणिपुर की राज्यपाल के पद पर हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital