जय शाह प्रकरण में संघ ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘आरोप पुख्ता हो तो जांच होनी चाहिए’

जय शाह प्रकरण में संघ ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘आरोप पुख्ता हो तो जांच होनी चाहिए’

भोपाल: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर न्यूज़ वेबसाईट द वायर द्वारा किये गए सनसनीखेज खुलासे पर राष्ट्रीय स्वयं स्वक संघ(आरएसएस) ने अपनी ख़ामोशी तोड़ते हुए कहा कि यदि आरोप पुख्ता हों तो मामले की जांच होनी चाहिए.

भोपाल में संघ की तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने से पहले आरएसएस के सह सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने मीडिया से कहा कि“किसी भी भ्रष्टाचार के आरोपों की आवश्यक जांच होनी चाहिए.”

होसबाले ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपों के सिद्ध होने पर ही कार्रवाई हो सकती है, उससे पहले आरोप लगाने वालों को इन्हें सिद्ध करना चाहिए.

होसबाले ने नोटबंदी और जीएसटी के मसले पर कहा कि लोगों ने इन्हें स्वीकार कर लिया है और आने वाले समय में इनके सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे.

बता दें कि आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक 12 से 14 अक्टूबर तक भोपाल के केरवा डेम क्षेत्र में शारदा विहार आवासीय विद्यालय में आयोजित की गयी है. इस बैठक में संघ की बीते छह माह की गतिविधियों, आगामी कार्ययोजना और देश के वर्तमान हालात पर मंथन होगा.

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital