जब कृषि मंत्री से किसानो की मौत के बारे में पूछा तो उन्होंने योग करने की सलाह दी
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानो के प्रति केंद्र की मोदी सरकार कितनी गंभीर है इसका खुलासा कृषि मंत्री के उस बयान से होता है जिसमे मंदसौर फायरिंग में मारे गए किसानो से सम्बन्धी प्रश्न के जबाव में वे योग करने की सलाह दे रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानो की मौत पर देश के कृषि मंत्री लोगों को योग करने की सलाह दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब जब इंडिया टुडे ने कृषि मंत्री राधा मोहन से मध्य प्रदेश में हुई किसान की हत्याओं के बारे में पूछा गया तो कृषि मंत्री लोगो को योग करने की सलाह देने लगे।
वहीँ सामायिक मुद्दों पर ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो की मौत पर संवेदना प्रगट करने के लिए एक ट्वीट तक करना उचित नहीं समझा।
https://twitter.com/VijaySmalik/status/872733965672521728
इतना ही नहीं जब मंदसौर में किसान आंदोलन हिंसक हुआ तो अगले दिन देश के प्रमुख हिंदी और अंग्रेजी अखबार सरकारी विज्ञापनों से भरे नजर आए। किसानों की तकलीफ समझने के बजाय सरकार का जोर विज्ञापनों में किसानों के खिलते चेहरे दिखाने पर था।
As #Mandsaur burns, Agriculture Minister Radha Mohan Singh practices Yoga with Baba Ramdev. pic.twitter.com/rM0JHbyc7g
— Dishank Sharma (@dishanksharma05) June 8, 2017