गुलामनबी आज़ाद बोले : बीजेपी ने तीन तलाक को राजनैतिक मुद्दा बना दिया है
नई दिल्ली। बीजेपी नेताओं द्वारा तीन तलाक पर लगातार दिए जा रहे बयानों पर आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। आज़ाद ने कहा कि बीजेपी की कोशिश मुसलमानो को बांटने की है। आज़ाद ने कहा कि बीजेपी ने तीन तलाक को एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया है।
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलामनबी आज़ाद ने कहा कि बीजेपी की कोशिश तीन तलाक के आधार पर मुस्लिमों को बांटने की है।उन्होंने कहा कि बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं से कोई हमदर्दी नहीं है।
गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक, ‘निकाह हलाला’ और बहुविवाह को चुनौती देने वाली याचिका पर संविधान पीठ 11 मई से सुनवाई करेगी। यह पहली बार होगा जब गर्मी की छुट्टियों में सुप्रीम कोर्ट के कम से कम 15 जज महत्वपूर्ण संवैधानिक महत्व के तीन मामलों की सुनवाई करेंगे।
BJP has made #TripleTalaq a political issue to divide Muslims, they don't have any sympathy for Muslim women: Ghulam Nabi Azad, Congress. pic.twitter.com/LJJRtwvaov
— ANI (@ANI) April 16, 2017
सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर अभिवेदन में सरकार ने अपने पिछले रुख को दोहराया है और कहा है कि ये प्रथाएं मुस्लिम महिलाओं को उनके समुदाय के पुरुषों की तुलना में और अन्य समुदायों की महिलाओं की तुलना में असमान एवं कमजोर बना देती हैं।