गुरुदास कामत ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया

मुंबई। पूर्व सांसद और कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि उन्होंने इस्तीफे की वजह नहीं बताई लेकिन समझा जाता है कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस से उनके मतभेदों को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई में बीएमसी चुनावो के दौरान भी गुरुदास कामत ने शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को पत्र लिखकर बीएमसी में कांग्रेस द्वारा शिवसेना को समर्थन करने के कयासों पर सवाल उठाये थे।

बताया जाता है कि गुरुदास कामत मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम से नाराज़ बताये जाते हैं। बताया गया कि संजय निरुपम से उनके रिश्ते मधुर नहीं हैं और कई मौको पर दोनो के आपसी मतभेद खुलकर सामने आये हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital