गुजरात तक पहुंची किसान आंदोलन की आग, महाराष्ट्र में सब्जियों की कीमत हुई दोगुनी

अहमदाबाद। महाराष्ट्र में किसानो के कर्ज माफ़ी को लेकर शुरू हुए आंदोलन की आग गुजरात तक पहुँच गयी है। वहीँ किसानो के आंदोलन के चलते महाराष्ट्र में सब्ज़ियों के दाम दुगने हो गए हैं और लोगों को दूध और सब्ज़ियां न मिलने से खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र में आज किसान आंदोलन को प्रमुख समाजसेवी अन्ना हज़ारे और मुंबई के डिब्बेवालों के समर्थन देने से सरकार की मुश्किलें बढ़ी हैं वहीँ गुजरात में किसानो ने आलू सड़को पर फेंककर अपने समर्थन का एलान किया।

गुजरात के बनासकांठा में किसानों ने टायर जलाकर सरकार का विरोध किया। किसानों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में आत्म विलोपन की तैयारी करेंगे। वहीँ महाराष्ट्र में किसान टैंकर भर दूध सड़कों पर बहा कर, रोड पर फल और सब्जी फेंक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानो का आंदोलन बीजेपी के लिए एक बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है। महाराष्ट्र और गुजरात दोनो राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं। वहीँ गुजरात में गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital