गुजरात के आनंद में सांप्रदायिक झड़प, तीन पुलिसकर्मी सहित छह घायल

staticmap (1)

अहमदाबाद । आनंद जिले के पेटलाद शहर में मामूली से विवाद ने सांप्रदायिक रूप धारण कर लिया । यहाँ दो समुदायों के बीच रविवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हुई झड़प में कम से कम छह व्यक्ति जख्मी हो गए जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

झड़प के दौरान पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पथराव में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के करीब 24 गोले दागे जो एक मामूली झड़प को लेकर एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे।

आनंद के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के अलावा कुछ लोग एक घर में भी घुस गए और तोड़फोड़ की। पुलिस ने पूरे इलाके की चौकसी के लिए फ़ोर्स तैनात किया है तथा असमाजिक तत्व पर कड़ी नज़र रखी जा रही है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital