किरनबेदी को पुडुचेरी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी

नई दिल्ली। पुडुचेरी में सीएम वी नारायणसामी और उपराज्यपाल किरन बेदी के बीच बढ़ते टकराव के बाद अब पुडुचेरी में सीएम वी नारायणसामी इस मामले में आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार के कार्यक्षेत्र में किरन बेदी के गैर ज़रूरी हस्तक्षेप के खिलाफ अब सीएम वी नारायण सामी उन्हें हटाने की तैयारी कर रहे हैं। वी नारायणसामी सरकार विधानसभा में बाकायदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।

सीएम नारायणसामी ने किरण बेदी पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि किरण बेदी पुडुचेरी सरकार की गुप्त जानकारियां ट्विटर पर शेयर करती हैं।

गौरतलब है कि पुडुचेरी नगर निगम आयुक्त आर चंद्रशेखरन के तबादले को लेकर उपराज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बीते एक सप्ताह से विवाद जारी है। किरण बेदी पर आरोप है कि उन्होंने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital