कानून मंत्री ने दिए संकेत : चुनाव बाद तीन तलाक पर फैसला

लखनऊ । 5 राज्यो में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद केंद्र सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर बड़ा फैसला ले सकती है । रविवार को केंद्रीय विधि, न्याय व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐसे संकेत दिए हैं ।

लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के 20 इस्लामिक देशों ने तीन तलाक को नियंत्रित किया है। अगर वहां इसे नियंत्रित किया जा सकता है तो हिदुस्तान में इसे शरीयत के खिलाफ कैसे माना जाए।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के कुरीतियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन तलाक का मामला धर्म से नहीं, महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि सरकार आस्था का सम्मान करती है, लेकिन इबादत और सामाजिक बुराई एक साथ नहीं रह सकती। रविशंकर प्रसाद रविवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital