काटजू ने केजरीवाल को बताया “मोदी जैसा फ्रॉड”

नई दिल्ली । सुप्रीमकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश मार्कण्डेय काटजू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अरविन्द केजरीवाल चालाक और महत्वाकांक्षी फ्रॉड हैं जिनके दिमाग में कुछ नही है ।

जस्टिस काटजू ने ट्वीटर पर अरविन्द केजरीवाल और पीएम मोदी की तुलना करते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल चालाक और महत्वाकांक्षी फ्रॉड हैं जिनके दिमाग में कुछ नही है । उन्होंने कहा कि वे फ्रॉड मोदी से किसी तरह भिन्न नही है।

जस्टिस काटजू ने केजरीवाल को लेकर कहा कि बहुत से लोगों को उनके बारे में अभी भी भ्रम है लेकिन जल्द ही वह समय आने वाला है जब लोगों की आँखें खुल जाएँगी और उन्हें सच दिखाई देने लगेगा ।

जस्टिस काटजू अपनी कड़वी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं । इससे पहले भी वे पीएम मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते रहे हैं । उनकी कई टिप्पणियां विवाद का कारण भी रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital