कर्नाटक की दोनो सीटें कांग्रेस ने जीतीं
नई दिल्ली। कर्नाटक में दो विधानसभा क्षेत्रो के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यहाँ राज्य की गंदलुपेट और ननजानगुड सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहे। परिणाम आने के बाद बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने प्रतिक्रिया दी- हम अपना सिर झुकाते हैं और लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी कलाले एन केशवमूर्ति ने नंजांगुद में भाजपा के पूर्व मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद के खिलाफ जीत दर्ज की और गुंडलूपेट में गीता महादेव प्रसाद (कांग्रेस) ने भाजपा के सी एस निरंजनकुमार के खिलाफ जीत दर्ज की।
सहकारिता मंत्री महादेव प्रसाद के निधन के कारण गुंडलूपेट और मंत्रालय से हटाये जाने के बाद कांग्रेस में चले गए श्रीनिवास प्रसाद के इस्तीफे के कारण नंजांगुद में उपचुनाव अनिवार्य हो गया था। केशवमूर्ति ने 2003 में जद :एस: के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जद (एस) ने इस बार अपना प्रत्याशी नहीं उतारा।