कपिल मिश्रा ने कहा ‘जो बातें केजरीवाल को बतायीं थीं वो कल सारे देश को बताऊंगा’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास एपिसोड के बाद अभी आपाधापी का तूफ़ान थमा नहीं है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार में जल और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल मिश्रा की जगह नजफ़गढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को मंत्री बनाया जाएगा।

अचानक से आये इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी में एक बार फिर परदे के पीछे से घमासान होने के साफ़ संकेत मिल रहे हैं। मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘फैसले के बारे में मुझे जानकारी नहीं दी गई और मेरी जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने यह फैसला एकतरफा लिया।’

दिल्‍ली सरकार में मंत्री के पद से हटाए जाने के तुरंत बाद मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं इकलौता मंत्री हूं जिस पर भ्रष्‍टाचार का कोई आरोप नहीं है. मेरे खिलाफ कोई सीबीआई जांच नहीं हुई. किसी बेटी रिश्तेदार को पद नही दिया। पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित का भ्रष्‍टाचार खोला’. उन्‍होंने अगला ट्वीट किया, ‘ये मेरी पार्टी है. 2004 से आंदोलन से जुड़ा रहा हूं। कहीं नही जाएंगे. यहीं रहकर सफाई करेंगे. झाड़ू चलाएंगे.. कूड़ा हटाएंगे।’

वहीँ कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि ‘जो बातें रविंद केजरीवाल जी को बताई थी कल सुबह वो सारे देश को बताऊंगा।’ उन्होंने इसके लिए कल राजघाट सुबह 11.30 बजे का टाइम भी दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital