कथित गौरक्षको ने 9 साल की बच्ची समेत 5 लोगों पर किया हमला

नई दिल्ली। पिछले दिनों राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षको द्वारा एक मुस्लिम किसान को पीट पीट कर मार डालने का मामला थमा नहीं था कि अब जम्मू-कश्मीर में एक नौ साल की बच्ची समेत पांच लोगों पर कथित गौरक्षकों के हमले की खबर आई है। घटना राज्य के रियासी जिले की है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, तलवेरा इलाके में जब एक घुमंतूू जाति का परिवार अपने मवेशियों के साथ जा रहा था, तब कथित गौरक्षकों ने उनका रास्ता रोका और उनके साथ मारपीट की गई। पीड़िताेेंं का कहना है कि हमलावर उनकी गाय, भेड़ और बकरियां भी ले गए।

हमले में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक, मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पांच हमलावर की पहचान भी हो चुकी है। लेकिन ताजा जानकारी मिलने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital