ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में बीजेपी के मीडिया प्रभारी सहित 9 गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश में ऑन लाइन सेक्स रैकेट का भांडा फूटा तो पता चला कि इसमें बीजेपी के मीडिया प्रभारी भी शामिल है। यह सेक्स रैकेट भोपाल की सबसे पॉश अरेरा कॉलोनी से संचालित किया जा रहा था।

पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करके इस रैकेट से मेघालय और महाराष्ट्र की लड़कियों को संचालको के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने रैकेट से जुड़े बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज शाक्य के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज शाक्य

पुलिस के अनुसार राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि वेबसाइट के जरिए ग्राहकों को बुकिंग की सुविधा के साथ लड़कियां मुहैया कराई जा रही है।

गिरफ्तार कि गए नौ आरोपियों में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज शाक्य भी शामिल है। पुलिस फरार आरोपी सुभाष उर्फ वीर द्विवेदी की तलाश कर रही है। सुभाष ही गिरोह का सगरना है। आरोपियों की वेबसाइट दिल्ली में रजिस्टर्ड है और इसके तार भोपाल के साथ दूसरे राज्यों से भी जुड़े हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital