एलिफेंट की सही स्पेलिंग नहीं लिख सके गुजरात के एमबीए पास मंत्री

Shankar-Chaudhry

अहमदाबाद । बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए बड़े बड़े भाषण देने वाले नेताओं का अपना ज्ञान कितना मजबूत है इसका एक नमूना गुजरात में उस वक़्त देखने को मिला जब गुजरात सरकार के एमबीए पास मंत्री शंकर चौधरी गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की कोशिश में एलिफेंट की स्पेलिंग गलत लिख बैठे । शंकर चौधरी की यह गलती मीडिया के कैमरो में कैद हो गई ।

दरअसल, मंत्री शंकर चौधरी ‘शाला प्रवेश उत्सव’ के दौरान अपने चुनावी क्षेत्र डिसा के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने लगे । उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर अंग्रेजी लिखना शुरू किया लेकिन उनकी गलती पर वहां मौजूद टीचर भी उन्हें टोकने की हिम्मत नहीं जुटा सके ।

मंत्री ने ब्लैक बोर्ड पर एलीफैंट की स्पेलिंग लिखी जो कि गलत थी । उन्होंने Elephant की जगह स्पेलिंग Elephent लिख दी । मंत्री की इस गलती पर शिक्षक तो चुप रहे लेकिन पूरा वाकया मीडिया के कैमरे में कैद हो गया ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital