एयर चीफ मार्शल ने 1200 अफसरों को पत्र लिखकर ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा

नई दिल्ली। एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा ने इंडियन एयर फोर्स के 1200 अफसर को पत्र लिखकर अपने दिल की बात कही। धनोवा ने इसमें सभी अफसरों को कम वक्त में बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।

इस पत्र पर 30 मार्च के साइन हैं यानी कि यह धनोवा द्वारा चीफ बनने के तीन महीने बाद लिखा गया था। माना जा रहा है कि धनोवा ने मौजूदा हालात की जो बात कही है वह पाकिस्तान की तरफ से छिप-छिपकर हो रहे हमले के लिए कही है।

पत्र में सभी अफसरों को सलाह दी गई है कि वे लोग हमेशा तैयार रहें। शॉर्ट नोटिस पर उन्हें बुलाया जा सकता है। पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि एयर फोर्स ने पिछले कुछ वक्त में किन्हीं मौकों पर खास प्रदर्शन नहीं दिखाया। पत्र में एयरफोर्स के कम संसाधनों का भी जिक्र किया गया है। एयरफोर्स फाइटर प्लेन के 42 स्काड्रन अपने पास रख सकता है लेकिन फिलहाल उसके पास कुल 33 स्कवाड्रन ही हैं।

पत्र में प्रमोशन के दौरान होने वाले पक्षपात का धनोवा ने जिक्र किया है। उन्होंने सीनियर्स के खराब बर्ताव और शारीरिक शोषण पर भी अपने विचार रखे। धनोवा ने लिखा है कि इसको बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital