एनडीटीवी के को-फाउंडर प्रणव रॉय के घर पर सीबीआई की छापेमारी
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनडीटीवी के सह-संस्थापक प्रणव रॉय के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीबीआई ने खुद इसकी पुष्टि की। सीबीआई ने कहा कि दिल्ली और देहरादून में चार जगहों पर छापेमारी की गई है।
सीबीआई ने प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय समेत एक प्राइवेट कंपनी व अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। यह केस ICICI बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है। प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन का आरोप है।
वहीँ सीबीआई के छापो को लेकर चैनल का कहना है कि प्रणव रॉय को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। चैनल ने कहा है कि हम लोकतंत्र को इस तरह से कमजोर करने की कोशिशों के सामने घुटने नहीं टेकेंगे।
We will not succumb to these attempts to blatantly undermine democracy and free speech in India: NDTV on CBI raids at Roy's premises
— ANI (@ANI) June 5, 2017
सोमवार सुबह 8.00 बजे के करीब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम एनडीटीवी न्यूज चैनल के प्रमोटर प्रणय रॉय के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित घर पर पहुंची और छापेमारी की। सीबीआइ की टीम द्वारा प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय से भी पूछताछ की गयी है।