उत्तराखंड : हरीश रावत फिर बने सीएम , हटेगा राष्ट्रपति शासन

उत्तराखंड : हरीश रावत फिर बने सीएम , हटेगा राष्ट्रपति शासन

Harish-Rawat98097093

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाएगा। सुप्रीम कोर्ट में बहुमत परीक्षण के नतीजों का एलान किया। हरीश रावत को 33 वोट मिले हैं। कांग्रेस की हरीश रावत सरकार को बहुमत मिल गया। केंद्र सरकार कैबिनेट की बैठक कर राष्ट्रपति शासन हटाने की घोषणा कर सकती है।

55 मिनट चली कार्यवाही
सदन में बहुमत परीक्षण के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक राष्ट्रपति शासन हटाया गया। हालांकि पूरी कार्यवाही करीब 55 मिनट में ही खत्म हो गई। इसके बाद प्रमुख सचिव (विधायी और संसदीय कार्य) मतदान की सीलबंद रिपोर्ट और वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर दिल्ली रवाना हो गए।

बसपा ने दिया समर्थन
मंगलवार सुबह बसपा प्रमुख मायावती के समर्थन के ऐलान से कांग्रेसी खेमे की ताकत बढ़ी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कांग्रेस और पीडीएफ के विधायकों को एकजुट रखने की मुहिम कामयाब रही।

कांग्रेस विधायक ने पाला बदला
शक्ति परीक्षण से ठीक पहले सोमेश्वर से कांग्रेस विधायक रेखा आर्य भाजपा के खेमे में खड़ी दिखीं। वहीं भाजपा के निलंबित विधायक भीमलाल आर्य कांग्रेस के साथ रहे। इससे दोनों खेमों को कोई फायदा नहीं मिला।

इस नतीजे का दावा
कांग्रेस : कुल 33 वोट
कांग्रेस : 26
पीडीएफ : 06
नामित : 01
भाजपा के बागी विधायक भीम लाल का समर्थन

भाजपा : कुल 28 वोट
भाजपा : 27
कांग्रेस की बागी विधायक रेखा आर्य का समर्थन

61 विधायकों ने हाथ उठाकर अपने वोट दर्ज कराए
विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने वोट नहीं डाला

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital