उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश देने वाले चीफ जस्टिस का आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट तबादला

Uttarakhand-High-Court

नई दिल्ली । उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ का तबादला आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही जस्टिस जोसेफ की अध्यक्षता वाली बेंच ने उत्तराखंड में लगाए गए राष्ट्रपति शासन पर सवाल उठाए थे। बेंच ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने के निर्देश दिए थे।

जस्टिस जोसेफ ने एर्नाकुलम की गर्वनमेंट लॉ कॉलेज से डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में 1982 में बतौर वकील अपना रजिस्ट्रेशन करवाया । इन्होंने केरल हाईकोर्ट में भी प्रैक्टिस की थी। जुलाई 2014 में जोसेफ ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कुर्सी संभाली थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital