ईवीएम हैक कर दिखाने को 3 जून को सभी दलों को मिलेगा 4 घंटे का समय
नई दिल्ली। ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों पर चुनौती को स्वीकार करते हुए ईवीएम हैक कर दिखाने के लिए सभी राजनैतिक दलों को 3 जून को आमंत्रित किया है। ईवीएम से छेड़छाड़ की सम्भावना को सिद्ध करने के लिए प्रत्येक राजनैतिक दल को 4 घंटे का समय दिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने कहा, “ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है। इसे हैक किया जाना संभव नहीं है। अधिकारियों को भी ई नंबर की जानकारी नहीं होती। ईवीएम बनाते वक्त भी छेड़छाड़ संभव नहीं है। हमारी मशीने इंटरनेट या किसी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं होती। भिंड में ईवीएम की गड़बड़ी की खबर गलत थी। किसी भी पार्टी ने ईवीएम में गड़बड़ी के सबूत नहीं दिए।”
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, “आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से कहा था कि पारदर्शिता लाने के लिए भविष्य में होने वाले सभी चुनाव वीवीपैट के साथ कराएं जाएंगे।” बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा के नतीजे आने के बाद से ही कई राजनीतिक दल ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
#WATCH Press conference of Election Commission of India in Delhi https://t.co/xLN5cnH5zO
— ANI (@ANI) May 20, 2017
ईवीएम और VVPAT को लेकर चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दो घंटे के ईवीएम डेमो को लाइव दिखाया जाएगा। चुनाव आयोग 8 साल बाद ईवीएम मशीनों का लाइव डेमो देगा।