ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे पर सुप्रीमकोर्ट पहुंची बसपा, कहा – दोबारा हो यूपी, उत्तराखंड में चुनाव

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावो में ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली बहुजन समाज पार्टी ने आज सुप्रीमकोर्ट पहुंची। पार्टी ने कोर्ट के सामने यूपी और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों को रद्द करने की मांग की है।

पार्टी ने कोर्ट से मांग की कि भविष्य में सभी चुनाव बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाये। बीएसपी ने कहा है कि यूपी और उत्तराखंड में हुए चुनाव को रद्द कर दिया जाए और बैलेट पेपर पर फिर से चुनाव हो।

गौरतलब है कि चुनाव के नतीजों के ऐलान के तुरंत बाद ही बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में ईवीएम से छेड़छाड़ होने का मामला उठाया था, जिसके बाद से ही लगभग सभी पार्टियों ने इस बात का समर्थन किया था।

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के भिंड में ईवीएम के ट्रायल के दौरान बीजेपी की पर्ची निकलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दावों को चुनौती देते हुए कहा था कि कि आप कहते हैं कि आपकी ईवीएम को कोई रीड और री-राइट नहीं कर सकता। आप ये ईवीएम 72 घंटे के लिए हमे दे दें, हम बता देंगे इसमें क्या-क्या हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital