ईवीएम मामले पर चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। चुनावो में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर विपक्ष द्वारा लगातार उठाये जा रहे सवालो पर चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग ने 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में जहाँ चुनाव आयोग ईवीएम की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे राजनैतिक दलों के समक्ष अपनी बात रखेगा वहीँ राजनैतिक दल अपनी आपत्तियों के कारण दर्ज कराएँगे।

गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावो के बाद सबसे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने ईवीएम से छेड़छाड़ का मामला उठाया था और बाद में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उनका समर्थन करते हुए ईवीएम से छेड़छाड़ की जांच की मांग की थी।

वहीँ मध्यप्रदेश के भिंड में ईवीएम की टेस्टिंग के दौरान बीजेपी को वोट पड़ने की पर्ची निकलने के बाद सभी विपक्षी दलों ने एकजुटता से ईवीएम पर सवाल उठाये थे। इतना ही नहीं हाल ही में हुए उपचुनावों में भी ईवीएम में शिकायत की बात सामने आयी थी। 16 पार्टियों के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर ईवीएम से चुनाव न कराने की मांग करते हुए वैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital