ईवीएम: बटन कोई भी दबाओ, वोट बीजेपी को, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली । मध्यप्रदेश के भिंड में बटन कोई भी दबाव वोट बीजेपी के खाते में जाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि एक अभ्यास कार्यक्रम के दौरान वीवीपीएटी से केवल बीजेपी के निशान वाली पर्चियां ही निकल रही थीं।
बता दें कि भिंड में अगले सप्ताह उपचुनाव होना है और यह अभ्यास के लिए किया जा रहा था। आयोग के एक प्रवक्ता कहा, हमने जिला निवार्चन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और शाम तक हम इस संबंध में कोई जवाब देंगे।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि मध्य प्रदेश की मुख्य चुनाव अधिकारी सलीना सिंह ने पत्रकारों को समाचार पत्रों में यह न्यूज नहीं देने वर्ना उन्हें पुलिस थाने में हिरासत में रखा जाएगा यह कहते देखा गया था। दूसरी ओर ईवीएम मशीन में कथित गड़बड़ी वाले इस खबर पर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल इस मामले पर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।