ईवीएम पर जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाएगा चुनाव आयोग
नई दिल्ली। ईवीएम मामले पर चुनाव आयोग जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाएगा। चुनाव आयोग राजनैतिक दलों को बताएगा कि क्यों ईवीएम सुरक्षित हैं और इनसे किसी तरह की छेड़छाड़ सम्भव नहीं है।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी ने आज पत्रकारों को ये जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक बुलाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनावो के बाद अप्रत्याशित नतीजे आने पर बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया था। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के भिंड में ईवीएम के ट्रायल के दौरान बीजेपी को वोट पड़ने का मामला प्रकाश में आने के बाद धौलपुर विधानसभा के उपचुनाव में भी ईवीएम से बीजेपी को वोट पड़ने की बात सामने आयी थी।
We are going to hold an all party meeting soon about how our EVMs are non-tamperable and secured:Chief Election Commissioner Nasim Zaidi pic.twitter.com/8XhxsUKNZ9
— ANI (@ANI) April 29, 2017
ईवीएम से छेड़छाड़ और वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर 16 राजनैतिक दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाया था। वहीँ अब ताज़ा मामले में दिल्ली में हुए नगर निगम चुनावो में पराजय के बाद आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर इसके लिए ईवीएम को ज़िम्मेदार ठहराया है।