ईवीएम के समर्थन में आये अन्ना हज़ारे
नई दिल्ली। अभी हाल में सपन्न हुए विधानसभा चुनावो के बाद ईवीएम विश्वसनीयता पर छिड़ी बहस में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हज़ारे भी शामिल हो गए हैं। जहाँ आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावो में आम आदमी पार्टी की पराजय के लिए ईवीएम पर दोष जड़ा वहीँ सामजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हज़ारे ने कहा कि “दुनिया तेजी से तरक्की की तरफ बढ़ रही है और हम वैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात करके पीछे जा रहे हैं।”
अन्ना हज़ारे ने कहा कि चुनाव के लिए ईवीएम का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए वहीँ मतों की गिनती में गलतियों की सम्भावना को समाप्त करने के लिए इसमें गिनती करने वाली मशीन लगायी जानी चाहिए।
World is progressing at a fast rate and here we are discussing of going back in time to ballot papers: Anna Hazare pic.twitter.com/3ChK2olIDo
— ANI (@ANI) March 15, 2017
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो के परिणामो के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम पर सवाल उठाये थे वहीँ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावो में आम आदमी पार्टी की पराजय के लिए ईवीएम में हेरे फेर का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी को मिलने वाले वोट अकाली दल को शिफ्ट कर कर दिए गए।