ईवीएम के समर्थन में आये अन्ना हज़ारे

नई दिल्ली। अभी हाल में सपन्न हुए विधानसभा चुनावो के बाद ईवीएम विश्वसनीयता पर छिड़ी बहस में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हज़ारे भी शामिल हो गए हैं। जहाँ आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावो में आम आदमी पार्टी की पराजय के लिए ईवीएम पर दोष जड़ा वहीँ सामजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हज़ारे ने कहा कि “दुनिया तेजी से तरक्की की तरफ बढ़ रही है और हम वैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात करके पीछे जा रहे हैं।”

अन्ना हज़ारे ने कहा कि चुनाव के लिए ईवीएम का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए वहीँ मतों की गिनती में गलतियों की सम्भावना को समाप्त करने के लिए इसमें गिनती करने वाली मशीन लगायी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो के परिणामो के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम पर सवाल उठाये थे वहीँ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावो में आम आदमी पार्टी की पराजय के लिए ईवीएम में हेरे फेर का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी को मिलने वाले वोट अकाली दल को शिफ्ट कर कर दिए गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital