ईवीएम के मुद्दे पर आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे 16 पार्टियों के नेता

नई दिल्ली। ईवीएम के जगह वैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर आज विपक्ष की 16 पार्टियों के नेता राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष अपनी बात रखेंगे। विपक्ष का कहना है कि ईवीएम में सामने आ रही गड़बड़ियों के बाद अब पुराने पैटर्न यानि वैलेट पेपर पर चुनाव कराये जाएँ।

इससे पहले सोमवार को इन 16 पार्टियों के नेता चुनाव आयोग से भी मुलाकात कर चुके हैं। मुलाकात के बाद चुनाव आयोग इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही थी। इसी मुद्दे को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 13 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावो के परिणाम के बाद बसपा और आप ने ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही थी जिसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इन आरोपों की जांच की मांग की थी। अभी हाल में मध्य प्रदेश के भिंड में ईवीएम के ट्रायल के दौरान बीजेपी को वोट पड़ने की पर्ची निकलने से हड़कंप मच गया था वहीँ धौलपुर में विधानसभा के उपचुनाव के लिए हुए मतदान में ईवीएम से गलत वोट पड़ने की शिकायत भी दर्ज कराई गयी थीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital