ईमेल से मिली हाईजैक की सूचना के बाद मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर अलर्ट

मुंबई। देश की एयरपोर्ट सुरक्षी एजेंसी को विमान अपहरण के प्लान की सूचना मिलने के बाद मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इन तीनों एयरपोर्ट से उड़ने वाले एक या दो नहीं बल्कि 3 विमानों का अपहरण हो सकता है और इस अपहरण को 23 लोग अंजाम देने वाले हैं।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार अपहरण की धमकी के बाद शनिवार को एयरपोर्ट सिक्युरिटी को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार एक महिला ने ईमेल किया है जिसमें कहा गया है कि उसने 6 युवकों को इन तीनों एयरपोर्ट्स पर से एक ही वक्त में विमान अपहरण को अंजाम देने का प्लान बनाते सुना।

इन तीनों अपहरण को कुल 23 लोग मिलकर रविवार को अंजाम देंगे। सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इन तीनों एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा दस्ते को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा और भी कई सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। एयरपोर्ट्स पर पेट्रोलिंग को मजबूत किया गया है। एजेंसियों भी पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital