इशरत केस में जांच रिपोर्ट हो सकती है सार्वजनिक

ishrat-jahan-sketch

नई दिल्ली । इशरत जहां से जुड़ी लापता फाइलों की जांच कर रही एक सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की संभावना है। एक प्रमुख गवाह को सिखाए-पढ़ाए जाने को लेकर विवाद के मद्देनजर यह रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय इस 52 पेज की रिपोर्ट को सोमवार को अपनी वेबसाइट पर डालने की संभावना पर सक्रियता से विचार कर रहा है।

गत गुरुवार को एक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया कि गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बीकेप्रसाद जो कि इस समिति के प्रमुख हैं, ने एक प्रमुख गवाह को सिखाया-पढ़ाया।

इस खबर पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर एक फर्जी विवाद पैदा करने का आरोप लगाते हुए उच्चतम न्यायालय से स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई का अनुरोध किया। जांच समिति ने निष्कर्ष निकाला कि ये कागजात सितंबर 2009 में जानबूझकर या अनजाने में या गलती से हटाए गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital